गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र स्थित निवोक अस्पताल की तरफ से निवोक फाउंडेशन के बैनर तले तिबड़ा रोड स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन भाजपा नेता पवन सिंघल ने फीता काटकर शुभारंभ किया, इस दौरान उनके साथ पूर्व सभासद नवीन जयसवाल भी मौजूद रहे। कैंप में अस्पताल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों की जांच की। कैंप में भाजपा से वरिष्ठ नेता सतेंद्र त्यागी की भी गरिमाई उपस्थिति रही। डॉक्टरों ने कैंप में मरीजों की बल्ड शुगर, ब्लडप्रेशर, खून आदि की जांच की। डॉक्टरों के पैनल में मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर मानिक गुप्ता, डॉक्टर अर्चना, डॉक्टर पंकज व डॉक्टर निखिल पुनिया ने अपनी सेवा प्रदान की। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल भी पहुंचे। मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर मानिक गुप्ता व पूर्व सभासद नवीन जयसवाल द्वारा फूलमाला पहनाकर, गुलाब का फूल व डायरी पेन भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर निशा जयसवाल, सचिन बंसल, महेश कश्यप, नूतन खटियान, मार्केटिंग जीएम अनुज त्यागी, मार्केटिंग मैनेजर अविनाश त्यागी, संदीप शर्मा, पीएसओ जितेंद्र, पायल, खुशबू, शील खट्टर, अभय प्रताप, शिवानी व मीडिया प्रभारी योगेन्द्र गोस्वामी सहित अस्पताल का अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।