देश में अमन चैन की मांगी दुआएं एक दूसरे के गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद
हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया क्षेत्र में ईद का पर्व
जेपी गौतम
रामघाट/बुलंदशहर/ जरगवां रामघाट में पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल फितर की देश में अमन चैन की दुआ के लिए नमाज अदा की गई इस मौके पर एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद दी
आपको बता दें गत वर्षो की भांति जरगवां मस्जिद तथा रामघाट में ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगों ने समय करीब 8:45 पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देश में अमन चैन की दुआ करते हुए नवाज अदा की गई नवाज अदा करने के बाद गरीब लोगों को दान दक्षिणा भी दी गई और एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते हुए देखा गया मस्जिद के गेट पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा नेता सत्यवीर सिंह यादव व ग्राम प्रधान वीरपाल सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।इस अवसर पर गुड्डू खान ने बताया कि ईद उल फितर का यह त्यौहार खुशी और मेल मिलाप का संदेश लेकर आता है सामाजिक एकता को मजबूत करने आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है यह देश में अमन चैन सौहार्द का संदेश देता है।
चमन मलिक ने बताया यह ईद उल फितर का त्यौहार रमजान माह का उपवास तोड़ने का त्यौहार है। रमजान माह के अंत में चांद देखने के बाद अगले दिन यह मनाया जाता है। यह ईद उल अजहा के साथ यह इस्लाम के दो मुख्य त्यौहारों में से एक है रमजान के महीने में पहली बार हजरत मोहम्मद साहब की पवित्र कुरान का ज्ञान प्राप्त हुआ था। इस्लाम के इतिहास में बद्र की लड़ाई को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जिसमें पैगंबर मोहम्मद और उनके अनुयायियों ने विजय प्राप्त की थी इसी खुशी में ईद उल फितर का त्यौहार बड़ी खुशी के साथ मनाया जाता है।
इस मौके पर रामघाट थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मय पुलिस बल के साथ रामघाट ईदगाह पर जरगवां मस्जिद पर एस आई संजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ तैनात रहकर शांतिपूर्ण नमाज अदा कराई इस अवसर पर मोहम्मद अशरफ उर्फ गुड्डू खां चमन मलिक सलामत खां मुकीम खां मास्टर असलम बुलबुल आदि लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।