ईद पर डीएम एसएसपी ने दी मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की गई।
बुलंदशहर सोमवार को ईद के अवसर पर जनपद में नमाज अदायगी के दौरान कानून, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा थाना गुलावठी, थाना सिकंद्राबाद व थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। ।
जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने नगर पालिका बुलंदशहर द्वारा बनाये गए कैम्प में उपस्थित रहकर ईद की नमाज अदा करके वापस अपने घरों को जाते हुए लोगों को ईद की शुभकामनायें दी। लोगों द्वारा नमाज अदायगी के लिए की गई व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन से भी निगरानी की गई।