ईद पर चाक चौबंद रहीं व्यवस्थाएं, एसएचओ का जताया आभार।

डीके निगम
बुलंदशहर गुलावठी में ईद उल फितर के मौके पर कानून सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रही! ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई! सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात रहा! बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक का आभार जताया! साथ ही फूलों के बुके देखकर सम्मानित किया! इस मौके पर सरफराज तफसीर सैफी आसिफ ,अमीर और आबिद ,इकराम खान पत्रकार आदि लोग उपस्थित रहे।