श्री सर्वमंगला भवानी बेलौन मंदिर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाखों भक्तजनों दर्शन किए
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट/नरौरा/बुलंदशहर/ श्री सर्वमंगला भवानी बेलौन मंदिर पर चैत्र माह नवरात्रि के प्रथम नवदुर्गा के अवसर पर लाखों की संख्या में भक्तजनों ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंदिर में मां भवानी के दर्शन किए।
आपको बता दें जनपद बुलंदशहर के थाना नरौरा क्षेत्र के बेलौन में श्री सर्व मंगला भवानी मां के मंदिर पर गत वर्षो की भांति चैत्र माह के प्रथम नवदुर्गा के अवसर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह के 4:00 से ही दूर दराज से आए लाखों मां के भक्त जनों ने पूजा अर्चना के साथ नारियल फल प्रसाद चुनरी आदि सामान को मां के मंदिर में चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं मांगी।
यहां पर अलीगढ़ बुलंदशहर बदायूं एटा मैनपुरी कासगंज हाथरस आगरा मथुरा गाजियाबाद हापुड़ आदि जनपदों से भक्तजन अपनी आस्था को लेकर श्री सर्व मंगला बेलौन भवानी मां के दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्तजन नरौरा गंगा घाट पर गंगा स्नान करने बाद यहां आकर मां के दरबार में अपनी मनोकामनाओं को लेकर दर्शन कर अपने गंतव्य स्थान को जाते हैं नौ नवरात्रों में प्रथम तथा नौवें नवदुर्गा के अवसर पर मंदिर पर काफी भीड़ रहती है जिससे पुलिस तथा सिविल डिफेंस मंदिर पर लगे समाजसेवियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यहां प्रथम नवदुर्गा के अवसर पर दर्शन करने वाले लाखों भक्तजनों की सुबह के 4:00 से ही लंबी रात्रि तक एक लंबी कतार देखने को मिली लंबी कतार में खड़े दूर दराज से आए भक्तजन बड़े उत्साह के साथ जय माता बेलौन भवानी के जयकारे लगाते देखा गया
मां के दर्शन करने लिए आए भक्त जनों को नरौरा रामघाट मार्ग सिलाहरी गांव से बेलौन तक जर्जर सड़क होने के कारण भक्त जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा उनके वाहन पलटने से बार-बार बचे।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार ने बताया है कि मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु नरौरा थाना प्रभारी राम नारायण सिंह सहित करीब 70 उपनिरीक्षक पुरुष व महिला कांस्टेबल पुलिस कर्मियों सहित होमगार्डों को ड्यूटी पर लगाया गया है प्रथम नवदुर्गा के अवसर पर लाखों की संख्या में भक्त जनों ने पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दर्शन किए हैं।