जनसागर टुडे

आजमगढ़ खरीहानी / सूरज सिंह – चैत्र नवरात्रि के दिन नौं दिनों तक चलने वाले इस पर्व में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। इस दौरान घरों में मां की पूजा अर्चना, कलश स्थापना और व्रत का पालन किया जाता है। इस बार चैत्र नवरात्र 30 मार्च से 6 अप्रैल तक मनाया जाएंगा। नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:13 बजे से 10:22 बजे तक रहा । इसके अलावा घटस्थापना 0अभिजीत मुहूर्त दिन के 12:01 बजे से 12:50 बजे तक रहा | इन नौ दिनों में प्रत्येक दिन मां दुर्गा के एक विशिष्ट रूप की आराधना करने का विशेष महत्व बताया गया है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना की जाती है। मां शैलपुत्री को देवी दुर्गा का प्रथम रूप माना जाता है। कृष्णा ऑर्थोकेयर हड्डी अस्पताल कम्हरिया खरीहानी आजमगढ़ के प्रबंधक डॉ श्याम की ओर से सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों, जनपद व वासियों क्षेत्र वासियों को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं |