गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं के बैंग से नकदी व समान चोरी पुलिस जांच में जुटी।
पीड़ित ने थाने में दी तहरीर पुलिस घटना की बारीकी से कर रही हर पहलू पर जांच।
डीके निगम/जेपी गौतम
रामघाट/बुलंदशहर/ नरौरा के गांधी घाट पर अमावस्या के दिन अलीगढ़ से गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु के बैग से अज्ञात लोगों ने पर्स, घड़ी, मोबाइल एवं हजारों की नगदी चुराई। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस में दी है। घटना के बाद से प्रार्थी के अकाउंट से लाखों की नगदी निकलना भी बताया गया है।
अलीगढ जनपद के थाना चंडौस के गांव दौरऊ निवासी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि वह 29 मार्च दिन शनिवार को अपने परिजनों के साथ नरौरा के गांधी घाट पर गंगा स्नान करने आये थे। गंगा स्नान के पश्चात सभी परिजन कपड़े बदल रहे थे। इसी दौरान एक लडकी उनके बैग पर गिर गई। परिवार कि महिलाओ ने उसे डांट कर भगा दिया। लड़की के जाने के थोड़ी देर बाद देखा तो बैग की जेब कि चेन खुली हुई थी और उसके अंदर से टाइटन घड़ी, तेतीस हजार का मोबाइल, व एक पर्स, जिसमे आठ हजार रुपए नकद, एटीएम, पेन कार्ड आधार कार्ड व जरूरी कागजात रखे हुए थे वह सब गायब थे। घटना स्थल से डायल 112 पर तीन बार सूचना देने पहुंचे पुलिसकर्मियों ने थाने में तहरीर देने की बात कही। पीड़ित द्वारा थाने पहुंच कर घटना की तहरीर दी। पीड़ित ने फोन पर बताया कि तहरीर देने के बाद चौबीस घंटे से अधिक समय बीत जाने पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि पीड़ित के एटीएम कार्ड द्वारा नरौरा एवं अलीगढ़ के एटीएम से लाखों की नगदी निकाली जा चुकी है।पीड़ित द्वारा एसएसपी श्लोक कुमार को फोन से घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद नरौरा पुलिस के एक कंस्टेबल ने पीड़ित से फोन पर घटना की जानकारी ली।
थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है कार्रवाई कर चोरों को जल्दी से जल्द पकड़ा जाएगा।