Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRएबीवीपी ने राष्ट्रविरोधी तत्वों का पुतला दहन कर व्यक्त की नाराज़गी

एबीवीपी ने राष्ट्रविरोधी तत्वों का पुतला दहन कर व्यक्त की नाराज़गी

गाजियाबाद-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजियाबाद महानगर द्वारा आज रामतेराम रोड स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर तिराहे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध प्रकट किया गया । महानगर मंत्री तनिष्क शिशोदिया ने बताया कि कुछ समय पूर्व भारत के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा सांगा जी के लिए विवादित टिप्पणी करने वाले सांसद के खिलाफ लोगो में रोष है ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा भारत की प्रभुता पर सवाल उठाना काफ़ी शर्म का विषय है ।
इसी के चलते एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिस से कोई भी व्यक्ति राष्ट्र के गौरव के विषय में ऐसी अपमानजनक बातें ना कर सके । इस मौके पर महानगर सहमंत्री तुषार बैसला , महानगर सहमंत्री कुलदीप आर्य , महानगर सहमंत्री विष्णु त्रिपाठी , आकाश बैसला , निखिल बैसला , नगर सहमंत्री योगराज राणा, इकाई उपाध्यक्ष लविश यादव ,इकाई उपाध्यक्ष सुमित कसाना, इकाई सहमंत्री सनी नागर , आशीष सैनी , सैंडी ठाकुर ,अंशु चौहान , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img