Saturday, April 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशटैम्पो और लोडर की भीषण भिडंत में एक मौत सात घायल, पुलिस...

टैम्पो और लोडर की भीषण भिडंत में एक मौत सात घायल, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा*

*टैम्पो और लोडर की भीषण भिडंत में एक मौत सात घायल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा*

डिबाई।(धर्मेन्द्र लोधी) डिबाई क्षेत्र के गांव दानपुर के नजदीक मदरसे के पास टेंपो और लोडर (छोटे हाथी) में जोरदार भिडंत हो गई।
तथा टैम्पो में बैठी सात सवारियां घायल हो गई तथा एक अधेड व्यक्ति की मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि टेंपो डिबाई से सवारी भरकर अलीगढ़ की ओर जा रहा था टेंपो जैसे ही दानपुर के पास मदरसे के नजदीक पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी से आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई भिडंत होते ही टेंपो मैं बैठे सतीश पुत्र देवेंद्र(ईशनपुर)भूपेश कुमार पुत्र राजकुमार डिबाई मोहल्ला सराय बैरूनी,हरिशंकर पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी इंदौर खेड़ा,भूरा पुत्र शरीफ ग्राम करीरी डिबाई,रामस्वरूप पुत्र खजान चंद और उनकी पत्नी गायत्री देवी निवासी पिसावा अलीगढ़, जगबीर पुत्र जयवीर पुत्र उदयवीर निवासी गुसराना हरि सिंह डिबाई, घायल हो गए।
एवं एक अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। लोडर (छोटा हाथी) को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img