1 मई को बड़ी संख्या में दिल्ली कूच करेंगे शिक्षक कर्मचारी।
अटेवा का जागरूकता अभियान
पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन।
यतेंद्र त्यागी



बुगरासी: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षक कर्मचारी 1मई को दिल्ली कूच करेंगे। इसके लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। अटेवा के पदाधिकारी दिल्ली कार्यक्रम की सफलता के लिए भागदौड़ में लगे हुए हैं।
अटेवा के जिलाध्यक्ष राजन खान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने छुट्टी के बाद क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सम्पर्क किया , जवाहर इंटर कॉलेज बुकलाना में राजन खान ने कहा कि सरकार शिक्षक कर्मचारियों की अनदेखी ज़्यादा समय तक नहीं कर सकती कर्मचारियों का संघर्ष और एकजुटता एक दिन ज़रूर रंग लाएगी और पुरानी पेंशन बहाल हो कर रहेगी।
ज़िला उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि जिस प्रकार आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर्मचारियों के संघर्ष की बदौलत हुई है इसी तरह एक पुरानी पेंशन भी बहाल होगी। ज़िला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने 1 मई को दिल्ली जंतर मंतर पर होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की।
अटेवा की टीम ने जवाहर नवोदय विद्यालय, उ0 प्राथमिक विद्यालय बसी, उ0 प्राथमिक विद्यालय घुंगरावली सहित कई संस्थाओं में संपर्क किया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा सुनील कुमार, कृष्णपाल सिंह, रमेश चंद, बिजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।