Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRहनुमान चालीसा पाठ के साथ नववर्ष का किया स्वागत

हनुमान चालीसा पाठ के साथ नववर्ष का किया स्वागत

वसुंधरा। शिवमय भारत मिशन के अध्यक्ष, पदाधिकारियों व सहयोगियों ने मिलकर शनिवार शाम को वसुंधरा स्थित प्रकृति पौधशाला में हनुमान चालीसा का पाठ करके नववर्ष का भक्तिपूर्वक स्वागत किया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर संस्था के लोगों ने देश की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हनुमान चालीसा के समय सभी आयु वर्ग के लोगों ने एक साथ ग्यारह – ग्यारह आवृति पाठ कर युवा पीढ़ी को नई दिशा देने का प्रयास किया। संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष प्रकृतिरूपा भाई दुर्गा प्रसाद पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने समाज के द्वारा क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि व धर्म जागरण के उद्देश्य से प्रकृति पौधशाला में कई सालों से समय – समय पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत हिंदी वर्ष के अंतिम दिन की संध्या बेला पर हनुमान चालीसा में उपस्थित लोगों ने सर्व समाज के लोगों ने सर्वधर्म समभाव और सनातन धर्म के मूल संस्कार तथा विचारधारा के तहत वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश दिया।
संस्था के सदस्य प्रदीप शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय मे हमारी नई पीढ़ी पर पश्चिमी सभ्यता का असर हावी होते दिखाई देने लगा है। जिसके चलते हमारे बच्चे अपनी संस्कृति, धर्म और संस्कारों के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं। हनुमान चालीसा जैसे आयोजनों से नई पीढ़ी को हम अपने संस्कारों से जोड़े रख सकते हैं। हनुमान चालीसा के समापन के बाद हनुमान जी की आरती हुई और सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन के अवसर पर पण्डित हेमन्त दूबे, मनीष पाण्डेय, एनडी भट्ट, देवेन्द्र तोमर, राकेश, मनोज सिंह, मिलन पटेल, गीता देवी, उर्मिला वशिष्ठ, अवधेश कुमार, गोविंद, ऊषा देवी, रंजीत कुशवाहा, इंद्रजीत तिवारी, पूजा पाण्डेय, वंश, गर्वित आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img