Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशभारतीय मानक ब्यूरो के क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम के सफल समापन के लिए...

भारतीय मानक ब्यूरो के क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम के सफल समापन के लिए मानक मित्रों को बधाई- मुकन्द वल्लभ शर्मा।

भारतीय मानक ब्यूरो के क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम के सफल समापन के लिए मानक मित्रों को बधाई- मुकन्द वल्लभ शर्मा।
मेरठ, भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक प्रमोद तिवारी (आईएएस) के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय स्तर पर क्वालिटी कनेक्ट कार्यक्रम, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2025 के उपलक्ष्य में चलाया जा रहा है।
गाजियाबाद शाखा के निदेशक और शाखा प्रमुख कुमार अनिमेष के निर्देशन में पूर्वी  मेरठ जिले में क्वालिटी कनेक्ट एप के माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता, मानकीकरण, गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्यूरो द्वारा प्रशिक्षित मानक मित्र, बी क्लास अथवा उससे उपर के राज्य व केन्द्र सरकार के अधिकारियों को किट के माध्यम से ब्यूरो के कार्यों, उसके मानक चिन्हों जैसे – आई एस आई मार्क, आर मार्क और हॉलमार्क के विषय में जानकारी दी गई और इसकी सूचना क्वालिटी कनेक्ट एप के माध्यम से भारतीय मानक ब्यूरो की साइड पर अपलोड की गई।
जनपद में 20 वालंटियर चोधरी मुख्त्यार सिंह पालिटेक्निक गर्ल्स कालेज दौराला से और तीन वालंटियर सामाजिक क्षेत्र से जोडे गये थे,  जिन्होंने सफलतापूर्वक कार्य पूर्ण किया इसके लिए संदर्भ व्यक्ति मुकन्द वल्लभ शर्मा, और मेंटोर मोनिका शर्मा ने सभी को बधाई दी।
मेरठ में संदर्भ व्यक्ति के रूप में मुकन्द वल्लभ शर्मा, मेन्टोर के रूप में राजकीय महिला पौलिटेक्निक इंजीनियर कालेज दौराला की प्रोफेसर मोनिका शर्मा के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राएं (मानक मित्र) इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार सम्पर्क में लगे थे लगभग 250 अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई हैं।
 गाजियाबाद शाखा की ओर से आयुष राज, और प्रियांशु आर्य,तथा मेरठ में यशी शर्मा,शालू सिंह,तनू चौहान, दृष्टि, भव्या शर्मा, तनिषा शर्मा, अराधना यादव, निधि शर्मा, प्रिंस अग्रवाल, अभिषेक गर्ग, शिवा शर्मा, के अलावा सभी स्वयंसेवकों ( मानक मित्र) के रूप में योगदान किया।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img