जनसागर टुडे
चक्रपाणपुर,आजमगढ़ / सूरज सिंह –आजमगढ़ जनपद के चक्रपानपुर नरेहथा में स्थित विद्यालय आदर्श पब्लिक स्कूल में बड़े ही धूमधाम से एनुअल डे सेलिब्रेशन तथा अंक पत्र वितरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजमगढ़ जनपद के भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह रहे

विशिष्ट अतिथि मेंहनगर तहसील की वीडियो श्वेतांग सिंह रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक वंश बहादुर सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि बचपन में मुझे भी अध्यापक बनने की इच्छा थी परंतु इंटरमीडिएट के बाद नेतागिरी में चला गया तब से आज तक इसी क्षेत्र में लगा हुआ हूं। अतः माता-पिता को अपने बच्चों के इच्छा को भी पहचानना चाहिए उन पर अतिरिक्त दबाव न दें कि तुम्हें आईएएस,पीसीएस या डॉक्टर,इंजीनियर ही बनना है सर्वप्रथम बच्चों की इच्छा को भी जाने और उनकी इच्छा के अनुसार बच्चों को आगे पढ़ने लिखने का अवसर दें। इस अवसर पर मेहनगर तहसील के वीडियो श्वेतांग सिंह ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर एक कॉन्फिडेंस आता है जिससे बच्चे और मेहनत करके आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर के क्लास में अव्वल आए छात्रों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने आगे बताया कि पुरस्कार एक ऐसा चीज है जो व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक वंश बहादुर सिंह ने बताया कि मेरी इच्छा थी कि एक ऐसा अपने क्षेत्र में विद्यालय डाला जाए जिससे सभी बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और सभी बच्चे आसानी से अध्ययन कर सके बच्चों तथा अभिभावकों को भी नजदीक में ऐसी सुविधा मिल जाए जिससे उनके बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित सिंह ने बताया कि हम अध्यापकों से यही अपेक्षा रखते हैं कि वह बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करें आज के युग में नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है इस तरह से बच्चों को भी इन टेक्नोलॉजी के बारे में ज्ञान अर्जित कराएं और उन्हें जमाने के साथ आगे बढ़ने दें जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो और आगे जाकर के उनका भविष्य उज्जवल हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक राहुल सिंह ने बताया कि मेरी बस इतनी ही अपेक्षा है कि मैं चाहता हूं कि क्षेत्र के जितने भी इच्छुक बच्चे हैं उनकी शिक्षा को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए इसलिए मैं विद्यालय में सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करता हूं। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर बी के पटेल, डॉक्टर शेष मणि त्रिपाठी, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक हरकेश सिंह, अमरीश यादव, प्रदीप सिंह प्रदीप सिंह, कौशल कुमार,मनोज दुबे,पंकज सिंह, एवं पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।