परिषदीय विद्यालय में परीक्षाफल पाकर बच्चों के चेहरे खिले।
डीके निगम
बुलंदशहर/ ब्लॉक पहासू शनिवार बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार प्राथमिक विद्यालय कमौना- 2 में खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में समस्त छात्र-छात्राओं को परीक्षा फल वितरण किया गया मेधावी छात्रों को शील्ड व मेडल प्रदान करके खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त छात्र छात्राओं के लिए अपने संबोधन में कहा कि 1 अप्रैल2025 से समस्त विद्यालयों में निशुल्क पुस्तक उपलब्ध करा दी जाएगी तथा स्कूल चलो अभियान के तहत प्रत्येक गांव के 6 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का सत प्रतिशत नामांकन किया जाएगा इस मौके पर विद्यालय प्रभारी तथा अर्पणा सिंह प्रेरणा चौहान, मायावती एवं सम्मानित अभिभावक गण व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।