नौकरी के प्रस्ताव पत्र पाकर खुश हुए महाविद्यालय के छात्र।

डीके निगम
बुलंदशहर श्यामलाल सरस्वती महाविद्यालय शिकारपुर में 18 मार्च 2025 को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया था जिसमें 12 विभिन्न कंपनी ने भाग लिया था और इस मेगा जॉब फेयर में 150 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें चयनित छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित गुप्ता ने उन्हें कंपनी द्वारा ऑफर लेटर दिया। इस अवसर पर प्रचार्य ने बताया 2.5 लाख से लेकर 10 लाख प्रति वर्ष पैकेज का ऑफर छात्रों को मिला है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि अगले सप्ताह भी कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन होने जा रहा है और महाविद्यालय विद्यार्थियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वचनबद्ध हैं। मेगा जॉब ऑफर के लिए प्राचार्य ने महाविद्यालय के दूरदर्शी प्रबंधक अनुराग गोयल को धन्यवाद किया कि उनके मार्गदर्शन में महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे सभी छात्रों को रोजगारपरक प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की सुविधा के लिए प्रबंध समिति वचनबद्ध है।इस मौके पर कॉलेज के एचआर प्रमुख और मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद समन्वयक रेशु भारद्वाज प्लेसमेंट समन्वयक पुष्पेंद्र सिंह डॉ कुशमेंद्र, डॉ प्रशांत और विभिन्न विभाग के प्रोफेसर उपस्थित रहे।