नेशनल पब्लिक स्कूल का परीक्षा फल घोषित, छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
जहांगीराबाद। नगर में स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसे देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। दिन शनिवार को परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि मनोज प्रधान ब्लॉक प्रमुख पति जहांगीराबाद व विशिष्ट अतिथि यशोधर शर्मा, महेश चंद्र व स्कूल प्रबंधक ललित शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रचलित करके किया। भानु प्रकाश शर्मा ने बच्चों का प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आए बच्चों का नाम घोषित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि मनोज प्रधान, यशोधर शर्मा, महेश चंद, ललित शर्मा व कल्पना शर्मा ने पुरस्कार वितरित किए। इस मौके पर मनोज प्रधान ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया और बच्चों को लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करके अपने स्कूल नगर व गांव का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। अंत में स्कूल प्रबंधक ललित शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में इसमें केपी सिंह, समय सिंह, संपू चौधरी, कैलाश, विजय व अनेकों अभिभावक उपस्थित रहे।