औरंगाबाद /बुलंदशहर
जे पी/मैक्स हास्पिटल चिट्टा में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने एक वृद्धा का दोनों घुटनों का सफल प्रत्यारोपण किया। वो भी सिर्फ 21 दिन के अंतराल पर।महिला तीसरे दिन से चलने फिरने में समर्थ हो गई।
चिटृटा स्थित जेपी अस्पताल जो अब मैक्स हास्पिटल के नाम से जाना जाता है में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने शिकारपुर निवासी ऊषा शर्मा के दोनों ही घुटनों का सफल प्रत्यारोपण एक माह के अंदर करके विशिष्ट उपलब्धि हासिल की। शिकारपुर नगर पालिका के नजदीक रहने वाले अशोक शर्मा की पत्नी ऊषा शर्मा उम्र लगभग 60 वर्ष काफी समय से घुटनों की समस्या से जूझ रही थीं। उनके परिजनों ने चिट्टा अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अखिलेश कुमार से परामर्श लिया तो उन्होने घुटने प्रत्यारोपण की जरूरत बताई। मैक्स हास्पिटल में पहली सर्जरी 3 मार्च 25 को की गई तथा दूसरी सर्जरी 24 मार्च 25 को सफलतापूर्वक संपन्न की गई। आप्रेशन के तीसरे दिन से महिला चलने फिरने में समर्थ हो गई। परिजनों और पीड़ित महिला ने चिकित्सक डॉ अखिलेश कुमार का आभार जताया।