दि- बार एसोसिएशन चुनाव के नतीजे घोषित, अध्यक्ष बने रामकुमार राघव और महासचिव बने प्रदीप गिरि
विजई प्रत्याशियों का फूल मालाओं से किया गया जोरदार स्वागत समर्थकों ने खुशी का किया इजहार
डीके निगम संवाददाता
शिकारपुर। शुक्रवार को दि-बार एसोसिएशन के चुनाव के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं। अध्यक्ष पद पर एडवोकेट प्रकाशवीर यादव और एड.राम कुमार राघव के बीच चुनाव लड़ा गया था जिसमें अधिवक्ताओं की संख्या कुल 53 थी जिसमें से रामकुमार रावत को मिले 31मत व प्रकाशवीर यादव को 22 मत प्राप्त हुए अध्यक्ष पद पर रामकुमार राघव ने विजय हासिल की है। दी बार एसोसिएशन के मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने जीत की घोषणा की उसके बाद समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इस दौरान जीते हुए प्रत्याशियों का हौसला और जज्बा देखने लायक था। तथा महासचिव पद पर एड. प्रदीप कुमार गिरि ने 17 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं 53 में से महासचिव पद पर सरदार सिंह को 18 मत मिले तथा प्रदीप गिरि को 35 मत मिले हैं 17से जीत हासिल की है। जीत का सेहरा प्रदीप कुमार गिरि के सिर पर बधा है। समर्थक वकील अपने पसंदीदा उम्मीदवार के जीतने पर एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाते दिखे। यही नहीं, चयनित प्रत्याशी ढोल की थाप पर जमकर थिरके। इस मौके पर तहसील के समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।