*किंग्सवुड पब्लिक स्कूल का रिजल्ट रहा शत् प्रतिशत*
*नर्सरी में आलियाँन तथा कक्षा आठ में लवकुश राजपूत अव्वल*
डीके निगम/फरीद अंसारी
बुलंदशहर। नगर के दिल्ली रोड भूड़ पर स्थित किंग्सवुड पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस वर्ष भी विद्यालय रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कार्यक्रम के शुभारंभ में अपने संबोधन में प्रबंधक आसिफ नदीम ने कहा कि परीक्षा में सफल विद्यार्थी और कड़ी मेहनत करते हुए अपने और अपने अभिभावकों के सपनों को साकार करें। उन्होंने विद्यालय के स्टाफ को शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल करने में दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को बधाई दी। वहीं स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर फरीद अंसारी व प्रधानाचार्य उमेश राजपूत ने संयुक्त रूप से कहा कि संस्था में छात्र एक कोरे कागज की तरह एक खाली कैसेट के रूप में आते है। हम जैसी डबिंग करेंगे कैसेट ऐसे ही चलेगी अर्थात टीचर स्टूडेंट को जैसी दिशा और दशा देंगे वो उसी तरह बन जाते है। कोई डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, दरोगा,अध्यापक आदि अन्य विभाग में अफसर बनकर देश सेवा करते है।वहीं लवकुश, समन, अमन शर्मा,मरियम फातमा,हिना कुरैशी,अनुष्का वर्मा,फातमा अंसारी, उमराह, सदफ़,नूर सैफी, जिक्रा, तूबा,नेहा, अरहान खालिद,फेरिया, शाकिब, इब्राहिम, जैनब, तनु,अरशीन, अरीबा खालिद आदि अन्य छात्रों को शील्ड,मेडल,प्रोग्रेस कार्ड आदि वितरित किए जिसमें सभी स्कूल स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।