Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशएक करोड़ रुपये की लागत से सुधरेगी रामतलैया रोड की हालत

एक करोड़ रुपये की लागत से सुधरेगी रामतलैया रोड की हालत

एक करोड़ रुपये की लागत से सुधरेगी रामतलैया रोड की हालत

जनसागर टुडे  संवाददाता गगन बसल 
जहाँगीराबाद। कई वर्षों से जर्जर पड़ी नई मंडी के सामने स्थित रामतलैया रोड की हालत अब बदलने वाली है। क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के प्रयासों से लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क के दिन बदलने वाले है। इस सड़क की दशा सुधरने से किसानों, व्यापारियों और नगर के लोगों को राहत मिलेगी।
क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा के कारण विधानसभा अनूपशहर के दिन बदल रहे हैं। सहकारी नगर को लघु उद्योग क्षेत्र में तब्दील करने का बाद विधायक ने क्षेत्र के लोगों को एक और सौगात दी है। लगभग एक दशक से पूरी तरह टूटी पड़ी नई मंडी के सामने स्थित रामतलैया रोड पर अब धूल के गुब्बार उड़ने बंद होने वाले हैं। पिछले काफी समय से विधायक संजय शर्मा इस रोड को बनवाने का प्रयास कर रहे थे। अब उनके प्रयासों से लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। सड़क निर्माण होने से किसानों की मंडी में अपना माल लाने की, व्यापारियों को इस सड़क से अपना माल बाहर भेजने की व लोगों को भईपुर दोराहे जाए बिना सीधे अनूपशहर-बुलन्दशहर रोड से जुड़ने की सुविधा मिल जाएगी। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img