परीक्षितगढ़– हिंदू मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन नगर के द्वारिका फार्म हाउस में किया गया। इसमें हिंदू व मुस्लिम समाज के लोगों ने एक साथ इप्तयार कर मुबारकबाद दी।नगर के द्वारिका फार्म हाउस में मुस्लिम भाईयों के लिए रोजा इप्तयार पार्टी रखी। जिसमें सैंकडों की संख्या में मुस्लिम लोग के साथ हिंदू भाईयों ने उनके साथ रोजा इप्तयार किया। देश में भाईचार व अमन चैन के लिए दुआ की। मुस्लिम व हिंदू समाज के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देकर हिंदू मुस्लिम भाईचारे का पैगाम दिया।
फार्म हाउस के प्रबधंक मोनू त्यागी ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है।
इस अवसर पर एससी एसटी एक्त आयोग सदस्य नरेंद्र खजूरी, चेयरमैन हिटलर त्यागी, सैफी समाज अध्यक्ष अफजल सैफी, अय्यूब खान, शोहिद सैफी, डॉ० शमसुद्दीन, अहसान अली, गुल्लू पधान, परवेज मुन्नर, विक्की त्यागी, नवनीत त्यागी, शाह आलम, इकरार अहमद, जुनैद जब्बार, रिजाऊल, लोकेंद्र सिंह, साजिद सैफी, नौशाद सैफी, शहजाद सैफी, रजा सैफी, शिफान सैफी, शकील प्रधान, सलीम प्रधान, जर्रार अहमद, बिजेंद्र भाटी, वितुल त्यागी, प्रमोद त्यागी, सचिन यादव, आशु राजपूत, आसिफ, आशु सैफी, विपिन त्यागी, अंशुल त्यागी,, साबिर, रवि गौतम, दिलशाद सैफी, नईमुद्दीन सैफी, शिफान सैफी आदि मौजूद रहे।