Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRवेदिका फाउंडेशन ने जरूरमंद बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में की...

वेदिका फाउंडेशन ने जरूरमंद बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में की अनूठी पहल

,ग्रेटर नोएडा- वेदिका फाउंडेशन द्वारा सूरजपुर ,ग्रेटर नोएडा के स्लम एरिया में जरूरतमंद बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद बच्चों को कपड़े और पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इस पहल का उद्देश्य समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा में मदद पहुँचाना और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखना है,ताकि वे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकें।
वेदिका फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विश्व प्रकाश आर्य ने बताया कि इस वितरण कार्यक्रम में कपड़ों के अलावा स्टेशनरी, पुस्तकें और अन्य शैक्षिक सामग्री भी शामिल थीं। बच्चों को उनके आयु के अनुसार सामग्री प्रदान की गई। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के लिए सहायता प्रदान करने का एक माध्यम था, बल्कि उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का भी एक प्रयास था।
वेदिका फाउंडेशन की सचिव डॉ. सपना आर्या का मानना है कि शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का है और इससे उन्हें अपनी प्रतिभा को विकसित करने का अवसर मिलता है। इस प्रकार की सामाजिक पहलें हमें एकजुट करने और समाज में बदलाव लाने की दिशा में प्रेरित करती हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img