Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRरटौल नगर पंचायत पर प्रर्दशनी का आयोजन

रटौल नगर पंचायत पर प्रर्दशनी का आयोजन

खेकड़ा- रटौल नगर पंचायत कार्यालय मे चेयरमेन जुनैद फरीदी और अधिशासी अधिकारी वीरज कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार सुशासन नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
रटौल नगर पंचायत पर तीन दिवसीय प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिस कार्यक्रम के दौरान चेयरमेन जुनैद फरीदी ने लाभार्थियो को योजनाओ का लाभ समय पर प्राप्त करने हेतु शुभकामनाए दी। और केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। साथ ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगो को साफ-सफाई बनाए रखने और मच्छर जनित बीमारियो से बचाव व नियमित रूप से आस पास सफाई करने के लिए जागरूक किया गया। और स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोगो की रोकथाम संबंधी जानकारी भी दी गई। और लोगो से स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने का आग्रह भी किया गया। इसके अतिरिक्त नगरवासियो को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को ध्यान मे रखते हुए जूट के थैले और डस्टबिन भी वितरित किए गए। और वही सभासद-सभासद अध्यक्ष निजारत राजपूत ने कस्बावासियो से अपील कर कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करे। और अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने मे सहयोग करे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img