*“ वार्षिक निरीक्षण स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU), अभियोजन एवं मॉनिटरिंग सैल/सम्मन सैल के कार्यों की समीक्षा एवं निरीक्षण रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र तथा पैदल गश्त/ भ्रमण शहर स्थित शाही ईदगाह व राजराजेश्वर मंदिर एवं आकस्मिक निरीक्षण थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर”*
• *कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शहर में पैदल गश्त, शाही ईदगाह व राजराजेश्वर मंदिर का किया भ्रमण ।*
• *ईदगाह कमेटी व मंदिर समिति से वार्ता कर ईद व नवरात्र के सम्बन्ध में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।*
• *रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर बैरिक, मैस, पेयजल व्यस्था दुरूस्त रखने के दिये निर्देश।*
• *सूचना एकत्र करने में एलआईयू बढाये अपना दायरा* ।
• *अभियोजन मे बुलन्दशहर द्वारा रेंज में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर की गई प्रसंशा ।*
• *नये कानून बीएनएस के अन्तर्गत महिला सम्बन्धी अपराध मे जनपद मे करायी गयी सजा ।*
• *थाने पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता से करें समाधान ।
*
डीके निगम
बुलंदशहर पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान जनपद बुलंदशहर की स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) और मिशन शक्ति व ऑपरेशन कन्विकशन से सम्बन्धित मॉनिटरिंग सैल/सम्मन सैल के कार्यो की समीक्षा की गई एवं अभियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस लाईन स्थित रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । तदोपरान्त आगामी त्यौहार अलविदा जुमा, ईद व नवरात्र, रामनवमी के दृष्टिगत शहर स्थित शाही ईदगाह व राजराजेश्वर मंदिर का भ्रमण कर पैदल गश्त किया गया तथा थाना कोतवाली नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
वार्षिक निरीक्षण/समीक्षा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्लोक कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन नवीन कुमार दूबे, डीजीसी क्रिमिनल राहुल उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अपराध नरेश कुमार, एएसपी लाइन रिजुल, प्रभारी एलआईयू निरीक्षक नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे । उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारीगण को निम्नांकित निर्देश दिये गये :-
*एलआईयू समीक्षाः-*
➡️ पुलिस कार्यालय का भ्रमण कर उच्चीकृत करने के दिये दिशा निर्देश ।
➡️ कार्यालय को आगन्तुक शुलभ बनाया जाये ।
➡️ सूचना एकत्र करने में एलआईयू अपना दायरा बढाये और सभी लोग सतर्क रहकर सूचना एकत्र करें।
➡️ बीट कर्मी विस्तृत सूचना प्रेषित करें, यदि किसी बीट में प्रायोजित अपराध हो रहा है तो बीट कर्मी के कार्यो की समीक्षा करें।
➡️ सभी एलआईयू कर्मी अपनी बीट मे रहें मुख्यालय से बीट न चलाये । शहर एलआईयू की बीट मे कम से कम एक उ0नि नियुक्त करें, जो सीधे एसपी सिटी/ एएसपी को रिपोर्ट करें।
➡️ एलआईयू के सभी बीट आरक्षी थाना प्रभारी से प्रतिदिन मिलें एवं उ0नि0 सम्बन्धित सीओ से मिले।
➡️ कुछ कर्मियों का समान कार्य है अतः कर्मियों का बीट निर्धारण सही करें और एसएसपी कार्य वितरण की समीक्षा करें।
➡️ बीट प्रभारी देखें की नये नये दल कलैक्ट्रेट में ज्ञापन देते है, उनके कार्ड जारी करें तथा जो लोग आदतन धरना प्रदर्शन कर रहे है, उनके कार्ड खोले जाये।
➡️ जनपद मे घटित होने वाली छोटी से छोटी साम्प्रदायिक घटनाओ पर एलआईयू सतर्क दृष्टि रखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराए ।
➡️ विदेशी नागरिको के आवागमन पर विशेष ध्यान दिया जाये इसके लिए होटल आदि समय से सूचना दें, विलंब करने या सूचना छिपाने पर होटल को नोटिस जारी करें एवं विदेशी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करें ।
➡️ विभिन्न जमात मे जनपद मे आने वाले व जमात के लिए बाहर जाने वाले लोगो के बारे में आसूचना संकलन कर वरिष्ठ अधिकारियों को समय से अवगत कराए ।
➡️ एलआईयू वेरिफिकेशन समय से पूर्ण की जाये और जनता को कोई असुविधा न हो ।
➡️ आगामी त्यौहारो अलविदा जुमा, ईद, नवरात्र व रामनवमी आदि पर कुशल कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाये। इस सम्बन्ध में जनपदीय एलआईयू प्रभारी को आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत कडी नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गये ।
*अभियोजन समीक्षाः-*
➡️ अभियोजन मे बुलन्दशहर पूरी रेंज मे प्रथम स्थान पर है जो प्रसंशनीय है।
➡️ नये कानून बीएनएस के अन्तर्गत महिला सम्बन्धी अपराध मे जनपद बुलन्दशहर मे सजा करायी गयी है । मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत अभियोग चिन्हित कर प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक सजा कराई जाये ।
➡️ सबसे पुराने 50 केसो की सूची अभियोजन शाखा, पुलिस विभाग को उपलब्ध करा दें ताकि पैरवी करके उनका शीघ्र निस्तारण कराया जा सके।
➡️ मॉनिटरिंग सैल और सम्मन सैल आपस मे समन्वय बनाकर तामीला करायें तथा रिट सैल सुनिश्चित करे कि कम से कम व्यक्तिगत उपस्थिति हों ।
➡️ एसएसपी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक थाने पर एक रजिस्टर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश / निर्देशो का बनाये, माननीय उच्च न्यायालय से जो भी निर्देश जारी हो उनकी एन्ट्री उस रजिस्टर मे की जाये ।
➡️ सरकारी कर्मचारी गवाही देने में लापरवाही न करें । मॉनिटरिंग सैल/ सम्मन सैल यह सुनिश्चित करे कि जनपद में नियुक्त पुलिस कर्मियों की गवाही प्रत्येक दशा में हो जाए ।
➡️ सम्मन/ वारण्ट तामीला की स्थिति स्पष्ट कर लें, जिन थानो पर कुर्की वारण्ट ज्यादा है और तामीला समय से नही हो पा रहा है, उनकी समीक्षा की जाये।
➡️ कोर्ट पैरोकार, सम्मन वारण्टो की प्रतिदिन थाने मे जाकर एन्ट्री करायें।
➡️ प्रभारी मॉनिटरिंग/ सम्मन सैल पैंडेंसी के बारे में थानो को अवगत कराते रहे।
➡️ सम्मन/ वारण्ट की समीक्षा SP/Adl. SP अवश्य करें ।
*आकस्मिक निरीक्षण थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहरः-*
➡️ डिजिटल मालखाना कोतवाली नगर का निरीक्षण किया गया ।
➡️ पुरानी बिल्डिंग को निष्प्रयोज्य घोषित कराने हेतु निर्देशित किया गया ।
➡️ जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उन्हें हैंडओवर लेने हेतु निर्देश दिये ।
➡️ थाने पर खडे लावारिस/ माल मुकदमाती वाहनो के शीघ्र निस्तारण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
➡️ पुलिस कर्मियों की रोटेशन में ड्यूटी लगायी जाये, रोटेशन मे ड्यूटियां बदलती रहें ।
➡️ थाने पर प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता से समाधान किया जाए।
➡️ थाना परिसर आगंतुक सुलभ बनाया जाए तथा थाना परिसर/मैस/ बैरक में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
➡️ इसके साथ ही थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा हेतु जनपद प्रभारी को समीक्षा कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के दायित्व तय करते हुए पर्यवेक्षण में सुधार लाने तथा विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एवं गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिये गये।