खेकड़ा- पालिका चेयरमेन नीलम धामा और अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश यानि योगी सरकार ने आठ वर्षो मे उत्तर प्रदेश की पहचान, खुशहाल किसान, सशक्त नारी, स्वास्थ्य का उपहार, सबके साथ सरकार, ताबड़तोड़ विकास, अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस, अंत्योदय से गरीब कल्याण, सबको शिक्षा-उत्तम शिक्षा, विकास पथ पर यूपी का रथ आदि।
मंगलवार को पालिका परिषद कार्यालय मे संचारी रोगो की रोकथाम के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक मे बताया गया कि उक्त अभियान एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा। और बताया गया कि समस्त वार्डो मे प्रतिदिन विशेष साफ सफाई अभियान, मच्छरो की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव, और फागिंग आदि के संबंध मे विचार किए गए।