Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRप्रशिक्षण : पालिका की अनूठी मुहिम, कचरे से तैयार होगा कम्पोस्ट खाद

प्रशिक्षण : पालिका की अनूठी मुहिम, कचरे से तैयार होगा कम्पोस्ट खाद

खेकड़ा पालिका परिषद के तत्वाधान मे दिया जा रहा प्रशिक्षण
खेकड़ा – पालिक परिषद चेयरमेन नीलम धामा और अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे मे आमतौर पर सभी घरो मे गमलो मे पौधे लगाने का प्रचलन बना हुआ है। ऐसे मे पालिका परिषद ने घरेलू कचरे से कम्पोस्ट खाद तैयार करने की मुहिम शुरू करके एक अनूठी पहल की है। पालिका के लोग अब घर के ही कचरे से अपने गमलो के लिए कम्पोस्ट खाद तैयार करेंगे। इससे न केवल कचरे मे कमी आएगी बल्कि वह रिसाइकिल होकर खाद के रूप मे काम आएगा। पालिका ने इसके लिए लोगो को इसका प्रशिक्षण भी देना शुरू कर दिया है।
पालिका परिषद खेकड़ा प्रशासन कस्बे को साफ-सुथरा बनाकर इसी के तहत घर के कचरे से गमलो मे लगे पौधो के कम्पोस्ट खाद बनाने का तरीका सिखाने का कार्य हो रहा है। पालिका परिषद द्वारा गठित टीम वार्डो व मोहल्लो मे जाकर एक छोटे से ड्रम मे कम्पोस्ट खाद बनाने का प्रशिक्षण दे रही है।
कैसे बनाएं घर में कम्पोस्ट खाद
जीरो लागत और बिना बदबू के मात्र 40 दिनो मे घर मे ही कम्पोस्ट खाद तैयार होती है। जब गीला कचरा यानि रसोई घर का बचा खाना, पेड़ो के पत्ते, सब्जी फलो के छिलके आदि जैविक तरीके से डीकम्पोज होते है। तब कम्पोस्ट खाद बनती है। और कर्मियो ने प्रशिक्षण मे बताया की इस प्रक्रिया को घर मे छोटी से छोटी जगह जैसे बालकनी मे भी कर सकते है। किचन के फल, सब्जियो के छिलके, अंडे के छिलके, चाय की पत्ती या फिर कॉफी जैसे किचन के कचरे को एक डिब्बे या किसी बाल्टी, ड्रम, मिट्टी का गमला आदि मे डाले। आपकी प्रक्रिया लगातार चलती रहे इसलिए दो डिब्बे रखे। और जब एक भर जाए तो दूसरे मे डालना शुरू करे। यदि डिब्बे मे एकत्र कचरा अधिक गीला है तो सूखा कचरा मिला दे।
सूखी पत्तियां, नारियल के छिलके जैसे सूखे कचरे को इकट्ठा करके गीले कचरे मे मिलाए। यह नमी को कंट्रोल करता है और खाद बनाने के लिए जरूरी है कि इस मिश्रण मे ऑक्सीजन हो। ऑक्सीजन होने से बदबू नही आएगी और कीड़े भी नही पनपेंगे। और या तो आप अपने डिब्बे मे छोटे-छोटे छिद्र कर सकते है। या फिर हर चार दिन मे इस मिश्रण को ऊपर नीचे करते रहे। जिससे पालिका को साफ सुथरा रखने मे भी मदद मिलेगी
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img