Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमUncategorizedसमाजसेवी अंशु सिंह के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का किया जा रहा...

समाजसेवी अंशु सिंह के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का किया जा रहा है आयोजन

जनसागर टुडे

समाजसेवी अंशु सिंह तरवां व डॉ गोपी सिंह नें किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण

आजमगढ़ तरवां / सूरज सिंह – आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र के तरवां सरैया गाँव के समाजसेवी अंशु सिंह नें तरवां असुराये ग्राम सभा मे पंचायत भवन पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया | यह आयोजन गोपी आई वर्ल्ड के डॉक्टर गोपी सिंह नें अपनी टीम के साथ पहुँच कर ग्रामीड़ो का नेत्र परीक्षण किया |

जाँच करते समय समाजसेवी अंशु सिंह और डॉ गोपी सिंह

 

समाजसेवी अंशु सिंह नें बताया की वह अपनी माता जी के उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहाँ एक महिला दिखी जो पैसे के आभाव के कारण अपने आँखों की जाँच नहीं करा पा रही थी | उन्होंने बताया की उस दिन ही मैंने निर्णय लिया और आज दिनांक 24 मार्च 2025 दिन सोमवार को अपने ग्राम सभा मे फ्री मे आंख की जाँच की एक शिवीर का आयोजन किया जिससे जरुरत मंद लोगो का निःशुल्क नेत्र जाँच निःशुल्क दवा और जिन लोगो को चश्मे की अवश्यकता है उनको चस्मा भी उनके द्वारा दिया गया |उन्होंने बताया की जिनलोगो को ऑपरेशन की अवश्यकता उनको भी वह पूरा मदद करेंगे | यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला जिसमे 100 से अधिक मरीजों का जाँच किया गया | वही डॉक्टर गोपी सिंह नें बताया की समाजसेवी अंशु सिंह के साथ समाज का ये कार्य करने का मुझे मौका मिला |और सभी का प्यार सम्मान मुझे मिल रहा है |हमारा यही सोच है की सभी को जाँच कर उनका उचित उपचार किया जाय | क्योंकि ग्रामीण इलाके मे सबसे बड़ी समस्या आंखो की रोशनी का है |
समाजसेवी अंशु सिंह डॉक्टर गोपी सिंह द्वारा यह कैंप 3 दिन लगातार जारी रहेगा |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img