जनसागर टुडे
आजमगढ़ जहानागंज / सूरज सिंह – क्रांतिकारी युवा मोर्चा संगठन व प्रहलाद सिंह फौजी के भगत सिंह संगठन का सदैव प्रयास रहता है कि जो देश के लिए समाज के लिए भारत माता के लिए अपने को बलिदान कर दिए आज की युवा पीढ़ी उन शहीदों की कुर्बानियों को भूल रही है, इसलिए संगठन निरंतर ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करके इन वीर शहीदों के कारनामों से युवा पीढ़ी में जोश भरने का कार्य करता है, उसी क्रम में आज जहानागंज में यह कार्यक्रम आयोजित करके सर्वप्रथम वीर शहीदों के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। – भारतीय सेना मे कार्यरत देश की सेवा करने वाले प्रहलाद फौजी ने कहा भगत सिंह को जानने के लिए उनके लिखे तमाम साहित्यों का गहरा अध्ययन करना पड़ेगा प्रयास द्वारा जो यह अलख जगाया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। -क्रन्तिकारी युवा मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन सिंह नें बताया कि भगत सिंह नाम से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं भगत सिंह, इनकी कुछ झलक प्रयास सामाजिक संगठन के साथियों में देखने को मिलती है, हमारी शुभकामनाएं निरंतर प्रयास के साथ हैं। भगत सिंह को प्रेरणा स्रोत मानते हुए हमारे साथी उनके कदमों पर कुछ चलने का प्रयास कर रहे हैं, कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया इसमें सीनियर सिटीजन ,सामाजिक कार्यों के करने वाले , सूरज सिंह रानू, राहुल सिंह, आदर्श सिंह शोलू, सहित कई क्रन्तिकारी युवा साथी उपस्थित रहे |