*वार्षिक परीक्षा परिणाम देख बच्चों के उत्साह से खिले चेहरे*
शिकारपुर/
डीके निगम
बुलंदशहर/ ओमवती सरस्वती इंटर कॉलेज शिकारपुर में सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ,परीक्षा परिणाम देख बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई
कक्षा नर्सरी से नवम एवं एकादश कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एव तृतीय स्थान पर रहने वाले मेधावी छात्र – छात्राएं कु०महक कक्षा 11 व कु० साक्षी कक्षा 8 एवं निहाल कक्षा 1 को प्रबंधक सी पी शर्मा द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सफल छात्र- छात्राओं को भी मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया।
परीक्षा परिणाम की घोषणा प्रधानाचार्य तेजवीर शर्मा द्वारा एवं संचालन आरपी सिंह द्वारा किया गया मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।