Saturday, April 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशभारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा प्रांतीय दिव्यांग शिविर का...

भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा प्रांतीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।

*भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रांत द्वारा प्रांतीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।*

खुर्जा । भारत विकास परिषद खुर्जा शाखा के आथित्य में संपन्न हुआ 60 लाभार्थियों को हाथ, पैर, कान की मशीन विभिन्न कृत्रिम अंगों प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयर मैन उत्तर प्रदेश बर काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश शिवकिशोर गौड ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने इस दिव्य कार्य के लिए परिषद के प्रांत को व खुर्जा शाखा को बधाई दी ऐसे जनहित कार्य के लिए जिसकी और सामान्य रूप से कोई ध्यान नहीं करता लाभार्थी धारण करने के बाद अपने कार्यों को व अपने परिवार के कार्यों को समुचित रूप से कर पाएंगे इससे बड़ा उपकार का कार्य नहीं है यह एक जन उपयोगी उत्कृष्ट सेवा कार्य है। भारत विकास परिषद की इस तरीके के विभिन्न कार्यक्रम जो खुर्जा में समय-समय पर आयोजित किए गए हैं उसके लिए भी शाखा सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार शर्मा जी ने भारत विकास परिषद के राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्टओं की जानकारी देते हुए बताया की सेवा संस्कार के कार्यों से परिषद उत्प्रोत है पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत में भी पहली बार ऐसा हो रहा है कि 1 वर्ष में दो कैंप आयोजित किए गए हैं परंतु खुर्जा शाखा की उत्कृष्ट कार्य व्यवस्था को देखते हुए यह दायित्व इनको दिया गया है।
वक्ताओं में भारत विकास परिषद के श्री प्रमोद बंसल जी चेयरमैन दिल्ली भारत विकास परिषद के दिव्यांग ट्रस्ट के आए हुए डॉ शिवम,डॉ आर एन राठौर,ने भी संबोधित करते हुए विकलांग पुनर्वास ट्रस्ट के माध्यम से की जड़ी कार्यों की जानकारी दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ की दीप प्रजूलन से हुआ। पियूष तायल ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश अरोरा शाखा अध्यक्ष ने किया। खुर्जा की नई युवा शाखा भारत विकास परिषद खुर्जा शौर्य की पदाधिकारी ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। कार्यक्रम में कृष्ण अवतार बंसल,मुकुट लाल गुप्ता,आशीष गुप्ता वेद, सुनील गुप्ता आदर्श,अजीत मित्तल,सुशील प्रकाश,विनीत आर्य,मुकेश रोहिल्ला,डॉ गोविंद सिंघल, महेश चौधरी,विकास गोयलजी,निखिल पोद्दार,गोपाल सर्राफ,पवन गोयल,सौरभ पांडे, डॉ अनिल गुप्ता,राजीव वर्मा, अपने कैंप में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img