भाकियू जिला मुख्यालय पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा चौधरी गौरव टिकैत ने रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ
डीके निगम
बुलंदशहर शहादत दिवस के मौके पर भाकियू टिकैत बुलंदशहर के जिला मुख्यालय सलेमपुर पर *बुलंद चैरिटेबल ब्लड सेंटर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया* जिसका शुभारंभ चौधरी गौरव टिकैत (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा )के द्वारा किया गया
जिला बुलंदशहर में (जिला मुख्यालय सलेमपुर)पहली बार पधारे *विश्व चैम्पियन बॉडीबिल्डर अनुज तालियान* एवं *मिस्टर एशिया रहे अमित चौधरी* का *भाकियू नेता दीपक चौधरी* एवं उनकी टीम के द्वारा फूल माला पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया गया।
इस मौके पर संगठन एवं क्षेत्र के सभी जिम्मेदार गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।