या तो सुधर जाओ या लाजपत नगर छोड़ दो-पंडित हिमांशु शर्मा
साहिबाबाद-
योगी सरकार को बदनाम करने के लिए भोली भाली गरीब, हिंदू परिवारों की महिलाओं को शिकार बनाया जा रहा है !
लाजपत नगर में तस्लीम नामक युवक द्वारा वेश्यावृत्ति का धंधा पिछले 3 वर्षों से कराया जा रहा है मगर स्थानीय पार्षद पंडित हिमांशु शर्मा व वर्तमान थाना साहिबाबाद के अंतर्गत आ रही सनी पुलिस चौकी उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह , कांस्टेबल प्रभात द्वारा इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया ! मगर दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है की इस दौरान पता चला कि इसी चौकी में तैनात पुलिस के ही एक उप निरीक्षक द्वारा इस वैश्य वृद्धि के धंधे को संचालित करने में हर महीने एक सुविधा शुल्क के नाम पर पैसे लेने का काम किया जा रहा था । पुलिस द्वारा छापा मारे जाने के दौरान वहां पर महिला समेत कई ग्राहक और कई कंडोम के पैकेट मिले !



वार्ड 75 के निगम पार्षद हिमांशु शर्मा ने कहा कि जहां उत्तर प्रदेश की पुलिस के नाम से माफिया थर-थर कापने लगते थे आज पुलिस के ही कुछ भ्रष्ट उप निरीक्षक के कारण पुलिस की छवि को धूमिल किया जा रहा है ! ऐसे लोगों ने आम जनमानस के साथ बहुत बड़ा विश्वास घात किया है क्योंकि जो पुलिस क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाने के लिए जाने जाते थे आज उसी के उप निरीक्षक वेश्यावृत्ति कराकर मोटा धन कमाने का काम कर रहे हैं और दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है यह गोरख धंधा हिंदू बहुमूल्य क्षेत्र में किया जा रहा है ! इसका संचालन करने वाला व्यक्ति तस्लीम नामक युवक तो है मगर उसको स्थानीय पुलिस के एक दरोगा का आशीर्वाद और संरक्षक प्राप्त है सबसे बड़ी दुख की बात यह है खुद हिंदू धर्म से आता है ! पार्षद हिमांशु शर्मा ने कहा कि
मेरा पुलिस कमिश्नर महोदय से अनुरोध है ऐसे उप निरीक्षक पर सख्त कार्रवाई कर के एक मिसाल पेश करनी चाहिए और साथी उनके संरक्षक में और किन-किन जगह पर वेश्यावृत्ति, शराब ,जुआ , गंजा के धंधा संचालित हो रहा है उन सबको तत्काल प्रभाव से बंद कर कर स्थानीय जनता इस समस्या से निजात दिलाये ! ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा कि वेश्यावृति और दलाल अब लाजपत नगर वार्ड 75 में चैन से रहे नहीं पाएंगे मेरी निगाह आप पर ही है या तो सुधर जाओ या लाजपत नगर छोड़ दो !