Friday, April 4, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमउत्तर प्रदेशआजमगढ़पुलिस मुठभेड़ मे अंतर्जनपदीय लूट के आरोपी को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ मे अंतर्जनपदीय लूट के आरोपी को लगी गोली

जनसागर टुडे

लूट और चोरी के नगदी, आभूषण व अवैध असलहा बरामद

आजमगढ़ देवगांव / सूरज सिंह – जिले के देवगांव पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय बदमाश गोली लगने से घायल हो गया | देवगांव पुलिस ने घायल सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है | देवगांव पुलिस ने चार थानों के पांच लूट वह चोरी की घटनाओं को सफल अनावरण करते हुए लूट की नगदी, आभूषण सहित अवैध असलहा कारतूस वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है | मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर देवगांव पुलिस ने ग्राम खनियारा में 1 मार्च की घटित घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल निवासी विरालियन थाना झोझाना जनपद शामली व दीपक कुमार पुत्र मांगे राम निवासी अहमदगढ़ थाना झोझना जनपद शामली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान कपसेठा चेवार रोड से बीती रात 2:00 बजे गिरफ्तार कर लिया, उसके बाएं पैर पर गोली लगी है तथा एक अन्य बदमाश सुरेश कुमार पुत्र रामलाल को पुलिस बल की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया | गिरफ्तार अभियुक्त साइन मोटरसाइकिल, 1 देसी तमंचा,1 खोखा कारतूस,1 जिंदा कारतूस, सफेद धातु का एक कटोरा,वह पीली धातु का एक चेन बरामद किया गया है | पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा पहले 5 लूट और छीनैती की घटनाओं को अंजाम दिया गया है |

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img