राष्ट्रीय लोकदल के नेता की खड़े खड़े मौत, सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत
बुलंदशहर: राष्ट्रीय लोकदल के नेता की खड़े खड़े मौत, सीसीटीवी में कैद हुई लाइव मौत
हार्ट अटैक से खड़े खड़े हुए रालोद नेता अमित चौधरी की मौत।
घर के बाहर खड़े थे अमित चौधरी, अचानक जमीन पर गिरे और हो गई मौत।
मौत से चंद मिनट पहले सामान्य दिख रहे हैं रालोद नेता अमित चौधरी।
अचानक हुई जवान मौत से परिजन गमगीम और हतभ्रत।
दिल की किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं थे अमित चौधरी।
खुर्जा क्षेत्र के गांव मदनपुर की घटना।