एसएसपी ने किया पहासू थाने का वार्षिक निरीक्षण
डीके निगम
बुलंदशहर/पहासू/ शनिवार को एसएसपी श्लोक कुमार ने पहासू थाने का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान एसएसपी ने थाने के विभिन्न रजिस्टरों की बारीकी से जाँच की मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार,बंदी कारागार अपराध रजिस्टर का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए उन्होंने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से क्षेत्र की कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली थाना प्रभारी रामफल सिंह को विशेष निर्देश देते हुए उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश देते हुए उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कारवाही करने पर जोर दिया एस एस पी ने पुलिसकर्मियों को एक महत्वपूर्ण सन्देश भी दिया उन्होंने कहा की आमजन के साथ विनम्र व्यवहार करना और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करना प्राथमिकता होनी चाहिए इस दौरान एसएसपी ने थाना परिसर में उपस्थित फरियादियों की समस्या सुनी और समस्याओं का निस्तारण करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।