Saturday, April 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमराज्यउत्तर प्रदेशलक्ष्मी जाटव को बीवीएफ का जिला संयोजक चौथी बार बनाया गया

लक्ष्मी जाटव को बीवीएफ का जिला संयोजक चौथी बार बनाया गया

बसपा के पुनः जिलाध्यक्ष बने कमल राजन तो लक्ष्मी जाटव को जिला संयोजक बीवीएफ की मिली जिम्मेदारी

बहुजन समाज पार्टी की जिला कार्यकारणी घोषित पार्टी ने फिर से कमल राजन को जिलाध्यक्ष पद की सौंपी जिम्मेदारी।

डीके निगम 

बुलंदशहर एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी ने जिलाध्यक्ष कमल राजन पर अपना चौथी बार भरोसा जताया है कि वह पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे। जिनको पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष पद सौंपा गया है। साथ ही बसपा जिला कार्यालय पर बैठक कर जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई है। जिसमें विभिन्न समाज के लोगों को कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बुलंदशहर जनपद में बहुजन समाज पार्टी ने जिला प्रभारी बाबू लाल गौतम निवासी खुर्जा और प्रकाश सिंह बादल निवासी अनूपशहर को बनाया गया है। कल्लू कुरैशी स्याना को जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह बघेल को जिला महासचिव हरिश्चंद्र को जिला सचिव अनिल शर्मा ऊर्फ लाला को जिला कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। इसी क्रम में पाली गौतम व राकेश कुमार को जिला कार्यकारणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। वहीं योगेंद्र सिंह को संयोजक बामसेफ तथा चौथी बार लक्ष्मी जाटव को बीवीएफ का जिला संयोजक के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी पदाधिकारियों को  माला पहनाकर कर बधाई दी गई है। जिलाध्यक्ष कमल राजन ने कहा है कि मुझ पर पार्टी ने फिर से एक बार भरोसा जताया है कि पार्टी का जनाधार बढ़ाएंगे इसको लेकर जिलाध्यक्ष की बागड़ोर फिर से सौंपी गई है जिस पर में खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ाया जाएगा आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में बसपा का परचम लहराएगा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img