नोएडा–
मशहूर उद्योगपति, समाजसेवी भाजपा नेता सेक्टर 33 नोयडा निवासी और प्रवासी महासंघ नोएडा अध्यक्ष आलोक वत्स के पोते अव्यान वत्स अमेज़ॉन इंडिया के लिए बच्चों की कटैगरी में पैन इंडिया मॉडल चुने गए हैं, अव्यान जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में कक्षा 1 के छात्र हैं अव्यान अपने स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हमेशा ही भाग लेते रहे हैं, पूरे भारत से कुछ चुनिंदा बच्चे स्टार ऑय इंडिया द्वारा चुने गए हैं जिनमे अव्यान वत्स भी हैं।इस बात की जानकारी मिलते ही लोगों ने आलोक वत्स को बधाई देते हुए उनके पोते अव्यान वत्स की इस उपलब्धि के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी !