सुनील शर्मा ने मिठाई खिलाकर गर्म जोशी के साथ किया मयंक गोयल का स्वागत
गाज़ियाबाद- शीर्ष नेतृत्व द्वारा महानगर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भाजपा गाज़ियाबाद महानगर के नव-नियुक्त अध्यक्ष मयंक गोयल वरिष्ठों का आशीर्वाद लेना बिल्कुल भी नहीं भूले ! महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं साहिबाबाद विधायक पंडित सुनील शर्मा के आवास पर पहुंच कर उनसे शिष्टाचार भेंट करते हुए आशीर्वाद लिया ! अपने घर मयंक गोयल को आया हुआ देख कैबिनेट मंत्री ने पूरे गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत और सम्मान करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर उनको हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं देने का काम किया ! महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि मुझे ही नहीं बल्कि पूरे शीर्ष नेतृत्व को पूर्ण विश्वास है कि आप संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने के साथ ही संगठन को निचले स्तर तक मजबूती प्रदान करने के लिए दृढ़-संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेगें। गाजियाबाद के कार्यकर्ताओं को भी आपसे सिर्फ उम्मीद ही नहीं बल्कि आप पर पूर्ण विश्वास है कि आप कार्यकर्ताओं के सम्मान में कभी भी कोई समझौता नहीं करेंगे और उन्हें अपने साथ लेकर चलेंगे ! कैबिनेट मंत्री की बात को सुनकर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी मेरा परिवार है और प्रत्येक कार्यकर्ता मेरे परिवार के सदस्य हैं ! इन सभी सदस्यों को हमेशा एक साथ जोड़कर रखने का कार्य करते हुए मैं भाजपा रूपी अपने परिवार को हमेशा मजबूत बनाए रखने का काम करूंगा ! गाजियाबाद संगठन के प्रत्येक वरिष्ठ मेरे गार्जियन स्वरूप हैं जिनके आशीर्वाद से मैं गाजियाबाद में भाजपा को और भी ज्यादा मजबूत बनाने का काम करूंगा