Tuesday, March 18, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRहड़कंप : रटौल में एक बंद मकान से लाखो रुपए व जेवरात...

हड़कंप : रटौल में एक बंद मकान से लाखो रुपए व जेवरात ले गए चोर

हड़कंप : रटौल में एक बंद मकान से लाखो रुपए व जेवरात ले गए चोर

खेकड़ा-रटौल कस्बे के एक घर पर ताला लगा देख बेखौफ चोर घर मे घुस कमरो मे रखी अलमारियो का ताला तोड़ लाखो की नगदी और लाखो के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस चौकी मे तहरीर दी है। रटौल निवासी नूरद्दीन अंसारी पिछले तीन महीनो से बागपत मे अपने होटल पर खाना पकाने का काम करता है। परिवार सहित सभी सदस्य वही पर ही रहते है। और कभी-कभी रटौल अपने मकान पर भी आना-जाना लगा रहता है।
शुक्रवार को जैसे ही वह अपने परिवार के साथ अपने मकान पर पहुंचे तो वहां पर मकान का गेट टूटा मिला तो वही अलमारियो के ताले टूटे मिलने के साथ-साथ सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ मिला। जिससे परिवार मे हड़कंप मच गया। व पूरा परिवार जोर-जोर से रोना शुरू हो गया। और रोने का शोर शराबा सुन पड़ोस के लोग भी इखट्टा हो गए। जिसे सभी देख हक्का-धक्का व हैरान रह गए। और पीड़ित परिजनो ने पुलिस चौकी मे तहरीर देकर बताया कि लगभग आठ लाख रुपए की चोरी हुई है। और आपको बता दे अभी दस दिन पहले ही क्षेत्र के खेतो से 45 आलू के कट्टे भी चोरी हुए थे। जिनका अभी तक कोई सुराग नही लग पाया है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img