धूम्रपान करना जीवन में समस्याओं और तनाव को कम करने का समाधान नहीं है:डॉ सुस्मित स्नेहा
बुलंदशहर 12 मार्च को धूम्रपान निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक होना इसलिए आवश्यक है क्योंकि धूम्रपान हमारी युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य को भीतर से खोखला करता जा रहा है धूम्रपान करना जीवन में समस्याओं और तनाव को कम करने का समाधान नहीं है धूम्रपान ना कर अपने जीवन को अपनाये और अपने जीवन को दीर्घायु बनाये।जैसे सिगरेट जलते जलते कम हो जाता है वैसे आप की आयु भी कम होने लगती है। अपने जीवन को धुएं में न बदलने दे धूम्रपान से मुख के कैंसर और फेफड़ों की बीमारियों का खतरा होता है जो की एक जानलेवासाबित हो सकता है यदि आप आप लंबी और स्वस्थ जिंदगी जीना चाहते हैं तो धूम्रपान तंबाकू छोड़ना ही एकमात्र उपचार है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति में लंग कैंसर का खतरा ज्यादा होता है अपना समय और पैसा उन चीजों में लगाये जो आपको स्वस्थ और जीवित रखें “जिंदगी अनमोल है आपकी जिंदगी सस्ते निकोटिन से सस्ती नहीं है अपने जीवन के महत्व को समझें और धूम्रपान का त्याग करें”
डॉ सुस्मित स्नेहा
ओरल ऑन्कोलॉजिस्ट