गाजियाबाद– मंगलवार को साध्वी महंत कैलाश गिरी जी महाराज के स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके आवास पर ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी और कई महंत पहुंचे ! ज्ञात होगी पिछले 7 जनवरी को साध्वी महंत कैलाश गिरी जी महाराज कुंभ के लिए निकली थी जब वह गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर घूम जाने के लिए ट्रेन पकड़ रही थी तो अचानक उनका पैर फिसल गया जिसके कारण उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया और ऑपरेशन करके उनके पैर में रोड डालनी पड़ी और उन्हें काफी समय अस्पताल में बिताना पड़ा ! पैर में फ्रैक्चर होने की सूचना मिलने के बाद उसे समय ही ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ने कहा था कि मैं साध्वी महंत कैलाश गिरी जी महाराज के आवास पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने जरूर जाऊंगा ! मंगलवार की दोपहर को ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ,श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज गाजियाबाद में विशेष आमंत्रण पर साध्वी महंत कैलाश गिरी जी महाराज जूना अखाड़ा हर नंदेश्वर महादेव मंदिर हिंडन गाजियाबाद के निवास स्थान नेहरू नगर सेकंड सी 205 पर पहुंची और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली ! 

ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी एवं अन्य महत्व के आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के गण मान्यलोगों ने वहां पहुंचकर उनका स्वागत किया जिसमें आचार्य मनीष , राजेश शर्मा , आकर्षक शर्मा, अंगद शर्मा, उज्जवल शर्मा, गौरव गर्ग , अनुराग गर्ग , विधायक नंदकिशोर गुर्जर , गौ माता राष्ट्र माता अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्री बाबा गौ प्रतिष्ठानंद जी महाराज व गौ सांसद अशोक डेढ़ा जी विक्रम डेढ़ा जी वह ने महाराज जी का स्वागत किया वह चरण पादुका पूजन कार्यक्रम में भाग लिया !