Wednesday, March 12, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRहोटल ब्लू इन,  रायल गेस्ट हाउस व होटल और होटल प्लाजा को...

होटल ब्लू इन,  रायल गेस्ट हाउस व होटल और होटल प्लाजा को जीडीए ने किया सील

गाजियाबाद– जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स द्वारा अवैध निर्माणों पर रोक थाम हेतु कार्यवाही करने के लिए दिये गये सख्त निर्देश तथा मानवाधिकार आयोग में प्राप्त शिकायत के क्रम में आयोग से प्राधिकरण के अनुपालन में प्रभारी प्रवर्तन जोन-4 के निर्देशन में हापुड रोड पर स्थित आवासीय भवनों में श्री राम शर्मा द्वारा संचालित ओयो होटल “होटल ब्लू इन” ,  अनुज शर्मा द्वारा संचालित ओयो होटल ” रायल गेस्ट हाउस व होटल ” तथा  शिक्षा देवी द्वारा संचालित ओयो होटल “होटल प्लाजा” को मंगलवार को स्थल पर प्राधिकरण पुलिस बल की सहायता से  तीनों ओयो होटलों के संचालन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु सील किया गया। साथ ही साथ ब्रहमपाल यादव द्वारा राकेश मार्ग स्थित भूखण्ड सं0-269/7  में अवैध रुप से पूर्व निर्मित आंतरिक दीवारों को तोड़कर व्यवसायिक उपयोग हेतु बनाये जा रहे हॉलनुमा स्ट्रक्चर को स्थल पर सील किया गया।
 सीलिंग की कार्यवाही के समय प्रवर्तन जोन-4 के सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, समस्त सुपरवाईजर तथा प्राधिकरण पुलिस दस्ता उपस्थित रहा।आगामी माह में भी ध्वस्तीकरण,सील की कार्यवाही किये जाने का अभियान जारी रहेगा।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img