जनसागर टुडे
जौनपुर जफराबाद – क्षेत्र के एक गांव में रात के समय अपनी बहन के साथ शौच के लिये निकली किशोरी को गांव के ही दो लड़के अपनी बाईक पर बैठाकर भगा ले गये। अगले दिन उक्त लड़कों द्वारा किशोरी को घर के समीप सड़क पर लाकर छोड़ दिया गया। किशोरी की मां ने उक्त के सम्बन्ध में जफऱाबाद थाने पर अपनी रिपोर्ट दर्ज करवायी है।बीते मंगलवार की रात्रि क्षेत्र के एक गांव की किशोरी अपनी बहन के साथ शौच करने के लिये घर से बाहर रोड की तरफ गयी थी। वहां पहले से मौजूद किशोरी के गांव के ही एक युवक के साथ एक अन्य युवक जो कि अगरौरा थाना बक्सा का निवासी है दोनो ने किशोरी को अपनी बाइक पर बैठाकर भगा ले गये। किशोरी की मां ने थाने पर दी हुई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी 16 वर्षीया पुत्री को उक्त दोनों युवकों ने गांव के ही एक दम्पति के इशारे पर बुधवार की रात्रि भगा ले गये। और एक दिन बाद गांव की ही सड़क पर किशोरी को लाकर छोड़ दिया। तहरीर प्राप्त होने पर पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है।