भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार विमल पांडेय के स्टारडम का जादू जन-जन में छाया हुआ है। वे अपने फैंस व ऑडियंस के शुद्ध मनोरंजन के लिए जहां फ़िल्मों में अपने अभिनय का अमिट छाप छोड़करभरपूर मनोरंजन करते हैं तो वहीं समय-समय पर लोगों के जन समूह से रूबरू होते हैं।
इसी कड़ी में जन जन में लोकप्रिय टीवी चैनल “ज़ी बाइस्कोप” द्वारा आयोजित मूवी मेला कार्यक्रम में विमल पांडेय आज छपरा और सिवान में शामिल होने वाले हैं। वहां पर वे दर्शकों तथा अपने फैंस से मुलाकात करेंगे और मेला की रौनक दोगुना करने वाले हैं। बता दें कि आज 8 मार्च, शाम 4 बजे एस.डी.एस. कॉलेज – छपरा | दरोगा राय कॉलेज, सिवान में ज़ी बाइस्कोप द्वारा आयोजित मूवी मेला के माज़ा सह प्रस्तुत मूवी मेला के विशेष भागीदार ZEDEX हैं।
यूथ स्टार विमल पांडेय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि… ‘मैं आ रहा हूँ आप के शहर छपरा और सिवान में… जी बाइस्कोप के मूवी मेला में, तो आइए मिलते हैं आज शाम 4 बजे और आप सभी के साथ देखते हैं जी बाइस्कोप चैनल के उन सारी फ़िल्म को…’