साहिबाबाद– विकास प्राधिकरण गाजियाबाद उपाध्यक्ष अतुल वर्ष लगातार अब निर्माण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं लेकिन कई जगहों पर उनके प्रयासों को सफल करने का काम उनके ही कर्मचारी कर रहे हैं ! राजेंद्र नगर सेक्टर 5 में एक ऐसी कमर्शियल इमारत अवैध रूप से तैयार हो रही है जो पूरी तरह से मानकों के विपरीत है ! यहां तक की इस अवैध बिल्डिंग पर विकास प्राधिकरण गाजियाबाद की टीम ने कार्रवाई करते हुए इमारत का काफी हिस्सा ध्वस्त करने का काम किया था लेकिन उसके बावजूद भी निर्माण कार्य जारी है ! जबकि इसी जोन में अन्य बिल्डिंग के निर्माण करने वालों पर पूरी तरह से सख्त रवैया अपनाया जा रहा है जा रही है ! लोग पूरी तरह से अचंभित में है कि आखिर ऐसी क्या बात है ! लोगों का कहना है कि बिल्डिंग के निर्माण करने वाले पूरी तरह से रसूखदार और ऊंची पहुंच वाले हैं जिसके कारण विकास प्राधिकरण गाजियाबाद की टीम उन पर या उनके अवैध इमारत पर हाथ डालना नहीं चाहती ! अब मामला चाहे कुछ भी हो अवैध इमारत तो बन ही रही है और यहां तक की उसी में आधे अधूरे बिल्डिंग में ही कमर्शियल दुकान भी शुरू कर दी गई है जिससे कि बिल्डिंग पर कोई कार्रवाई न हो सके !
मानको के विपरीत बन रही पूर्ण रूप से कमर्शियल बिल्डिंग ,फिर भी जीडीए बन रही अनजान
बहुत जल्द पर यह अवैध रूप से बन रही इमारत लोगों को एक सुंदर कमर्शियल बिल्डिंग के रूप में नजर आएगी जिसमें बड़े-बड़े शोरूम अपनी कमर्शियल एक्टिविटी शुरू करेंगे और विकास प्राधिकरण सिर्फ तमाशा देखने का काम करेगा !