Tuesday, March 11, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRजीडीए अध्यक्ष व आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ ने किया प्राधिकरण की विभिन्न...

जीडीए अध्यक्ष व आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ ने किया प्राधिकरण की विभिन्न संचालित योजनाओं के निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण

गाजियाबाद
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष,आयुक्त मेरठ मण्डल मेरठ  हृषिकेश भास्कर यशोद ने प्राधिकरण की विभिन्न संचालित योजनाओं के निर्माणाधीन स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष महोदय ने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अध्यक्ष  ने सर्वप्रथम नूरनगर राजनगर एक्सटेंशन में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रस्तावित 480 भवनों के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके पश्चात इंदिरापुरम विस्तार योजना में प्रस्तावित 120 भूखण्डों के निर्माण एवं विकास कार्यों की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गति को तेज किया जाए तथा निर्माण सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके बाद अध्यक्ष हृषिकेश भास्कर यशोद ने प्रताप विहार योजना के तहत प्रस्तावित 1200 भवनों के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि भवनों का निर्माण शीघ्रता से व उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। साथ ही, जल निगम, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं, ताकि आवंटियों को शीघ्र कब्जा दिलाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सचिव, अपर सचिव, संबंधित अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता* उपस्थित रहे। अध्यक्ष महोदय ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं।
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img