शादी समारोह में कॉफी बनाने वाली फटी मशीन मचा हड़कंप दो घायल।
बुलंदशहर: शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रेशर ज्यादा होने के कारण कॉफी मशीन तेज आवाज के साथ फट गई, और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवकों को आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी लखवाटी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया, घटना औरंगाबाद थाना क्षेत्र के नगलाकरन गांव की है।
शादी समारोह में बरातियों के भोजन के दौरान कॉफी बनाने वाली मशीन अचानक फट जाने से बरातियों में भगदड़ मच गई, घायल दोनों युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बता दें कि शादी समारोह में मेहमानों के लिए खाने के अन्य सामान के साथ कॉफी मशीन का भी काउंटर लगाया गया था
रात करीब 9:00 बजे बारात पहुंचने के दौरान ही पंडाल में कॉफी बनाने के दौरान मशीन में अचानक विस्फोट हो गया, इस दौरान समारोह में भगदड़ मच गई।
पूरी घटना बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के नगलाकरन गांव की है।