फगुआ के महीना में होली का खुमार हर किसी के सर पर चढ़ रहा है और लोग फगुआमय हो रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी की मोस्ट पापुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपने मनमोहक अदाकारी के साथ होली का हुड़दंग मचाने वाला होली गीत ‘चुड़िया हरी हरी’ लेकर आई हैं। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को पापुलर सिंगर गोल्डी यादव ने खास अंदाज में गाया है। वह अपनी आवाज के जादू से हर किसी को होली के रंग से सराबोर कर रही है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर गोल्डी यादव की जोड़ी जब भी आती है तो फुल टू धमाल मचाती है। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया यह गाना लोगों को होली के रंग में रंग कर रहा है। इस होली गीत के बोल बहुत प्यारे हैं और म्यूजिक भी कमाल का बनाया गया है। इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने पति से काला साड़ी और हरी हरी चूड़ी लेकर आने की बात कहती है, जिसे पहनकर वह होली खेलना चाहती है। वह अपनी गोतिन को जलाना चाहती है। वह अपने पति से कहती है कि…
‘पारलर चली पिया अकुताइल बाटे जिया, अरे साल भा प होली नियराइल बाटे पिया, दू गो लादी झुमुकवा बड़ी बड़ी, पेंहि फगुआ में लागब परी परी, काला सड़िया प चुड़िया हरी हरी…’
लिंकः https://youtu.be/BI5Pwa6Zh3k?si=MVkYGoSu6IoXL6It
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे होली बहुत पसंद है। जब अपना मनपसंद गाना आता है तो वह सांग और भी मजेदार बन जाता है। यही वजह है कि मेरा यह होली गीत बहुत ही कमाल का बन गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी हमेशा अच्छे अच्छे गाने आने की कड़ी में यह होली सांग सभी फगुआ में रंग में रंग रहा है। इस गाने को आडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं। इतना बेस्ट सांग बनाने के लिए रत्नाकर सर को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत होली गीत ‘चुड़िया हरी हरी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी करके होली के रंग के साथ गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।