Saturday, April 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRसांसद, विधायकों की तरह महापौर व पार्षदों को भी मिलनी चाहिए मानदेय...

सांसद, विधायकों की तरह महापौर व पार्षदों को भी मिलनी चाहिए मानदेय व सुविधा-चौधरी शीतल देओल

गाजियाबाद– कल यानी की साथ मार्च को नगर निगम में सदन बैठक होना है ! सदन बैठक में अपने मुख्य प्रस्ताव को लेकर निगम के कई पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में बैठक करते हुए आपस में विचार विमर्श किया ! निगम में हुई या बैठक वार्ड नो की पार्षद एवं कार्यकारिणी सदस्य नगर निगम चौधरी शीतल देओल एवं वार्ड 75 के निगम पार्षद पंडित हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में हुई जिसमें लगभग 50 से भी ज्यादा पार्षदों ने भाग लिया ! इस बैठक में एक मत होकर सभी पार्षदों ने कहा कि निगम के सभी पार्षद 24 घंटे लगातार जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं लेकिन उनके लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं उपलब्ध होती ! निगम पार्षद चौधरी शीतल देओल ने कहा कि जिस प्रकार जनप्रतिनिधि होने के कारण सांसद एवं विधायकों को विभिन्न प्रकार के मानदेय व सुविधाएं मिलती है इस प्रकार जनप्रतिनिधि होने के नाते महापौर एवं पार्षदों को भी विभिन्न प्रकार का भत्ता दिया जाना चाहिए ! चौधरी शीतल देओल ने कहा कि नगर निगम एक स्वायत्त संस्था है धन की उपलब्धता होने पर ऐसे भत्ते दिए जा सकते हैं ! इस प्रस्ताव को लेकर सभी पार्षदों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि कल होने वाले सदन बैठक में वह इस प्रस्ताव को जरूर रखेंगे और इसको पारित करने की मांग करेंगे ! हालांकि पार्षदों के साथ इस बैठक में महापौर सुनीता दयाल भी पहुंची थी ! बैठक में मौजूद पार्षदों में मुख्य रूप से मदन राय, प्रवीण भाटी ,राहुल शर्मा, सुनंदा चौहान, मनोज पाल, कृष्ण मोहन खेमका, श्री भगवान अग्रवाल, योगेंद्र उपाध्याय, विनय चौधरी, धीरज अग्रवाल ,अनुज त्यागी, राधेश्याम त्यागी ,अभिनव जैन, डॉक्टर अनिल तोमर ,हरीश काराकोट,मनोज गोयल, आशीष चौधरी ,सुमन लता, नितिन, सुभाष ,संजय ,जय किशन पाल ,पप्पू नगर, प्रवीण चौधरी, राजीव शर्मा, कन्हैयालाल, देवनारायण शर्मा, ओमप्रकाश ,पूनम सिंह, सरीन चौधरी .जगत, राजू, डॉक्टर पवन गौतम ,राजेश यादव , पवन गौतम और नीरज गोयल के साथ कई पार्षद मौजूद रहे जिन्होंने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी !

सदन बैठक में पार्षद रखेंगे अपना यह प्रस्ताव
महापौर एवं पार्षदों का एक करोड़ का एक्सीडेंटल बीमा होना चाहिए जो सामूहिक रूप से भी हो सकता है !महापौर व पार्षदों को स्टेशनरी भत्ता ऑफिस भत्ता , फोन  इलेक्ट्रिसिटी वह कार्यालय सहायक भत्ता ,आवागमन आदि के रूप में मिलना चाहिए !सभी पार्षदों को लगभग 50 हजार रुपए प्रत्येक माह  मिलना चाहिए
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img