जनसागर टुडे
मेहनगर आजमगढ़ / सूरज सिंह – आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर बम्हौर गांव की रहने वाली सेजल मौर्य पुत्री श्याम अवध मौर्य ने गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित सीनियर फेडरेशन कप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | वही नेशनल खेलने के लिए सेजल मौर्या को चयनित किया गया है | मुबारकपुर क्षेत्र के लालसा कृषक इंटर कॉलेज नेवी मोहम्मदपुर में कुश्ती कला का प्रशिक्षण प्राप्त कर सेजल मौर्य 72 किलोग्राम में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवान को पछाड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है | उन्होंने बताया की आगामी 9, 10 मार्च को पंजाब में खेलने के लिए चयनित किया गया है इसी क्रम में सेजल मौर्य जब अपने ननिहाल मेहनगर थाना के हटवा ग्राम सभा मे अपने मामा अमरजीत मौर्य के यहां पहुंची तो बधाई देने वालों का ताता लग गया | बधाई देने वालों में युवा समाजसेवी प्रदीप सिंह गौरा समाजसेवी, प्रदीप मौर्य, भाजपा जिला मंत्री महेंद्र मौर्य,पत्रकार शनि राय बड़ौरा प्रधान सर्वेश मौर्य,अशोक मौर्यनरेहता, सहित गांव के सैकड़ों लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया |